Menu
blogid : 25314 postid : 1293036

ट्रबल-शूट इंडिया बाय मोदीजी

Anshik Handa
Anshik Handa
  • 4 Posts
  • 1 Comment

ये जानकर मुझे बहुत प्रशंसा हुई की मोदीजी ने एक ही पंच में ब्लैक मार्केट को नॉकऑउट कर दिया | जैसाकि आप सब जानते है 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद बहुत से तरीके के मार्केट पर असर आया है | लेकिन अभी भी हमारे यहाँ पर लोग सुधरने को तैयार नहीं है और एक आशा लगा कर बैठे है की थोड़े दिनों में सब ठीक हो जायेगा और फिर सब सामान्य हो जायेगा | खासकर वो लोग जो नकली नोट का व्यापार तो नहीं करते थे, पर अपने घर पर बिना टैक्स पे किया हुआ और ऊपरी कमाई का कैश अपने पास बहुत बड़ी तादाद में होल्ड करके रखा करते थे | उन लोगो को अभी भी यह लग रहा है की कुछ समय की समस्या के बाद सब फिर से पहले जैसा हो जायेगा |

अभी आपके सुनने में ये आया होगा की भारत में बहुत से लोगो ने अपने पास रखे हुए कैश से बड़ी मात्रा में सोना खरीद कर अपने पास रख लिया है, और साथ ही ऐसी बहुत सी जगह पर अपना पैसा इन्वेस्ट किया है जिसमे उन्हें बाद में 60% से 70% तक का पैसा वापस मिल जायेगा और उनका सोचना है की ये सब चीजे फिर से सामान्य हो जाएगी | परन्तु ऐसा नही है, इस बार सरकार ने काले धन पर अपनी कमर कस ली है और वो पूरी तरह से तैयार है कालाबाजारी को रोकने के लिए |

इसमें उन सब लोगो को समस्या आने वाली है, खासकर रियल स्टेट व्यापारी, प्रॉपर्टी एजेंट, शेयर और कॉमोडिटी मंर इन्वेस्ट करने वाले लोग, सोना व्यापारी, और उन तमाम तरीके के व्यापारी जो अपने पैसे को बड़ी मात्रा में कैश के द्वारा ट्रांजेक्शन करते है | इन लोगो को खासकर आने वाले वक्त में काफी बड़ी मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है, क्योकि ये लोग लगभग 60% से 70% तक कैश में ट्रांजेक्शन करते थे | जिसके तहत टैक्स चोरी एवं अनुचित आय का एक बड़ा काम होता था पर इन लोगो को अभी भी ये लग रहा है की आने वाले वक्त में सब सामान्य हो जायेगा और मार्केट इसी तरह से काम करेगा | परन्तु सरकार ने अपने इस बड़े कदम के साथ उन पुरानी सभी तरह की समस्याओ को हल कर लिया है, जिनमे सरकार के पुरे तंत्र कार्य करके समाधान नहीं कर पा रहे थे | आसान भाषा में समझा जाये तो सरकार ने उन पुरानी चली आ रही कालाबाजारी की समस्याओ पर 80% से 90% तक जीत हासिल कर ली है | क्योकि अब सरकार के पास पुराने जो रिकॉर्ड थे उसमे उलझे रहने के बजाय अब नए तरीके से हर अकाउंट की जानकारी रखने का एक माध्यम होगा और वो हर व्यक्ति पर मोनिटरिंग आसानी से रख पाएंगी |

एक तरीके से देखा जाये तो सरकार ने इंडिया को “ट्रबल-शूट” कर दिया है | उन तमाम गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारी और वो तमाम लोग जो अपनी ईमानदारी और बहुत मेहनत से काम करने और पैसा कमाने की कोशिश करते है, उन सब लोगो को इससे बहुत फायदा होने वाला है एवं आने वाले वक्त में आपको महंगाई की दर भी कम होती नजर आएँगी |

“छोटी समस्या बड़ा समाधान
देना होगा भारत वालो को कुछ दिनों के लिए अपना बलिदान”

Tags:         

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh